scorecardresearch
 

लैला खान से इंस्पायर्ड है सोनाक्षी का बॉक्सर लुक

विपुल शाह की अगली फिल्म हॉलिडेः अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी में सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दस्तक देने जा रही हैं. खास यह कि फिल्म में बॉक्सिंग करती भी नजर आएंगी.

Advertisement
X
'हॉलिडेः अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में सोनाक्षी सिन्हा
'हॉलिडेः अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में सोनाक्षी सिन्हा

विपुल शाह की अगली फिल्म 'हॉलिडेः अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दस्तक देने जा रही हैं. खास यह कि फिल्म में सोनाक्षी बॉक्सिंग करती भी नजर आएंगी. जाहिर है, वे बॉक्सर बनी हैं तो उनका लुक भी किसी न किसी से तो इंस्पायर्ड होगा ही.

Advertisement

इसके लिए मुहम्मद अली की बेटी और जानी-मानी बॉक्सर लैला खान को प्रेरणा बनाया गया है. उनके बालों का स्टाइल और वैसे ही बॉक्सिंग ग्लव्ज का इस्तेमाल किया गया है.

 ...और ये रहीं लैला खान, जिनसे प्रेरित है सोनाक्षी का लुक

तमिल फिल्म 'तुपक्की' की रीमेक 'हॉलिडे' 6 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को 'गजनी' फेम डायरेक्टर ए. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement