scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा ने दिया गोल्डन केला अवार्ड को जवाब

सोनाक्षी को हाल ही में गोल्डन केला अवार्ड से नवाजा गया था. यह पुरस्कार उन्हें सबसे घटिया ऐक्टिंग के लिए दिया गया था. सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसका जवाब बखूबी दे दिया है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्‍हा
सोनाक्षी सिन्‍हा

सोनाक्षी को हाल ही में गोल्डन केला अवार्ड से नवाजा गया था. यह पुरस्कार उन्हें सबसे घटिया ऐक्टिंग के लिए दिया गया था. ऐसे में जाहिर है कि किसी भी कलाकार को अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसका जवाब बखूबी दे दिया है.

Advertisement

सोनाक्षी ने फोटो के साथ लिखा है, 'गोल्डन केला का क्या करूं जब मेरे पास असली केला है? सिर्फ चार रु. में और इसे खा भी सकते हैं! केला पीपल यू वांट...' सोनाक्षी को यह पुरस्कार आर...राजकुमार के लिए दिया गया था. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में थे.

Advertisement
Advertisement