एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म 'अकीरा' के लिए अर्से बाद लोकल ट्रेन में सफर किया. उन्होंने पिछली बार कॉलेज के दिनों में लोकल ट्रेन में सफर किया था.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने पिछली बार लोकल ट्रेन की यात्रा कॉलेज के दिनों में की थी. आज मैंने 'अकीरा' के लिए लोकल ट्रेन का सफर किया. अंतर सिर्फ इतना है कि तब यह खचाखच भरी होती थी और अब लगभग खाली है.'
Last time i travelled by local train was in college. n today for #AKIRA! The only diff is then it used to be crowded, now almost empty :)
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) July 29, 2015
ए.आर. मुरुगदोस डायरेक्टेड रोमांचपूर्ण फिल्म 'अकीरा' फॉक्स स्टार स्टूडियोज बना रहा है. यह तमिल फिल्म 'मौनागुरु' (2011) का हिंदी रीमेक है. इसमें कोंकणा सेन , अनुराग कश्यप, सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा अहम भूमिका में हैं.
इनपुट: IANS