सोनाक्षी सिन्हा कई बार साड़ी में दिख चुकी हैं, फिर चाहे वह फिल्मों में हो या इवेंट्स में. अब अपनी आने वाली फिल्म लुटेरा के एक गाने में सोनाक्षी ने नौ अलग-अलग साड़ियां पहनी हैं.
लुटेरा में सोनाक्षी और रणवीर सिंह पहली बार साथ दिखेंगे. इस फिल्म की कहानी 1950 के दशक पर आधारित है जिसकी वजह से सोनाक्षी ढेर सारी साड़ियां पहने हुए ही नजर आएंगी. 'संवार लूं' गाने में सोनाक्षी के लिए खास तरीके से साड़ियां चुनी गई थीं, ताकि उस दशक की झलक दिखे.
सिर्फ इस गाने के लिए सोनाक्षी को नौ तरह की साड़ियां पहननी थीं, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये थी. हरेक साड़ी की कीमत 30,000- 35,000 के बीच थी.
इस बारे में सोनाक्षी कहती हैं, 'विक्रम और उनकी टीम ने मेरा यह लुक तैयार किया. फिल्म में अधिकतर समय मैं साड़ी में ही नजर आऊंगी. और मैं इसे पहनने की एक्सपर्ट बन गई हूं. 'सवार लूं' में मैंने नौ बार साड़ी बदली है और नतीजे देखकर लगता है कि यह मेहनत बेकार नहीं गई.' लुटेरा को विक्रमादित्य मोटवाणी ने डायरेक्ट की है.