सोनाक्षी सिन्हा के लिए 9 दिसम्बर कुछ खास है. और इस खास दिन को उन्होंने खास अंदाज में ही मनाया. 9 दिसम्बर यानी आज पापा शत्रुघन सिन्हा का जन्मदिन है. और सोनाक्षी ने उन्हें विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
2016 में ये टीवी सितारे बंधे शादी के बंधन में
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी और पापा की तस्वीर शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा.
Happy birthday popsy! No gift i give u will ever match up to the gift of being my own person that u have given me. Love u! #khamosh pic.twitter.com/Px9LPrWo8u
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) December 9, 2016
सोनाक्षी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 'आपको इस जन्मदिन पर कोई भी तोहफा दूं बेकार होगा जो तोहफा आपने मेरे साथ होकर मुझे दिया है.'