एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म 'अकीरा ' में एक्शन करती नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनाक्षी अकीरा नाम की लड़की रोल अदा कर रही हैं.
अकीरा का संस्कृत में मतलब है 'सुडौल या गरिमापूर्ण ताकत.' यानी नाम से ही तय है कि इस फिल्म में सोनाक्षी एक्शन लुक में नजर आएगी. इस फिल्म को साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर, डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी जानकारी सोनाक्षी ने ट्विटर पर इस फिल्म के क्लैप के साथ क्लिक की गई एक तस्वीर को पोस्ट करके दी है.
Say hello to #AKIRA. My new name and new film. @ARMurugadoss @foxstarhindi pic.twitter.com/NJmyk769gY
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) March 18, 2015
सोनाक्षी की इस एक्शन फिल्म की शूटिंग मुंबई, पुणे और राजस्थान में होगी.