scorecardresearch
 

बीच पर बिकनी ही पहनेंगे, सूट नहीं: सोनल चौहान

जन्नत से बॉलीवुड में सुर्खियां बटोरने वाली सोनल चौहान बुड्ढा होगा तेरे बाप के बाद एक बार फिर दस्तक दे रही हैं. इस बार दर्शकों को खींचने के लिए उन्होंने हॉरर-थ्रिलर 3जी में बोल्डनेस को हथियार बनाया है. इंडिया टुडे के एसोसिएट कॉपी एडिटर नरेंद्र सैनी से हुई उनकी बातचीत के प्रमुख अंश

Advertisement
X

जन्नत से बॉलीवुड में सुर्खियां बटोरने वाली सोनल चौहान बुड्ढा होगा तेरे बाप के बाद एक बार फिर दस्तक दे रही हैं. इस बार दर्शकों को खींचने के लिए उन्होंने हॉरर-थ्रिलर 3जी में बोल्डनेस को हथियार बनाया है. इंडिया टुडे के एसोसिएट कॉपी एडिटर नरेंद्र सैनी से हुई उनकी बातचीत के प्रमुख अंश

Advertisement

3जी में आपका किस तरह का रोल है?

फिल्म में शीना का किरदार एक आजाद ख्याल लड़की का है. शीना फिजी के एक आइलैंड में किसी काम से गई है, वहीं उसका बॉयफ्रेंड (नील नीतिन मुकेश) आ जाता है. वहां आकर उनका फोन खो जाता है. वे एक 3जी वाला पुराना फोन खरीदते हैं और उसके बाद कुछ दिल दहला देने वाली घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है.
फिल्म में आपने गाना भी गाया है

मुझे बचपन से गाने का शौक रहा है. सेट पर हमेशा मैं फिल्म के गीत गुनगुनाती रहती थी. नील और फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी ने मुझे गाते सुना तो मेरी आवाज में एक गीत रिकॉर्ड कर लिया. उस समय तक कुछ फाइनल नहीं था. बाद में उसे फिल्म में ले लिया गया.

जन्नत (2008) के बाद आप कहां चली गई थीं?

Advertisement

उस समय मेरी उम्र ज्यादा नहीं थी, इसलिए मैंने अपनी स्टडी को पूरा करने का फैसला लिया.

आपको नहीं लगता, यह गलती थी?

नहीं तो. लोगों को आज भी जन्नत की जोया अच्छे से याद है.

3जी में 32 किस की बात हो रही है?

अरे नहीं, सिर्फ तीन किसिंग सीन हैं. बाकी सब अफवाहें हैं.

आपकी बिकनी के भी काफी चर्चे हैं?

आप किसी आइलैंड पर जाते हैं. अपने बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करने गए हैं तो मुझे नहीं लगता कि वहां कोई लड़की सूट या साड़ी पहनकर घूमेगी. बीच पर तो बिकनी ही पहनते हैं.

नोएडा से मायानगरी तक का सफर कैसा रहा?

मजेदार. जब मैंने मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था तो उस समय नहीं सोचा था फिल्मों के बारे में. लेकिन जन्नत के डायरेक्टर मोहित सूरी ने मुझे मेरी फ्रेंड के साथ कैफे में देखा था, बस उन्होंने उससे फोन लिया और मुझे फिल्म ऑफर कर दी.

Advertisement
Advertisement