बॉलीवुड में लंबे अरसे बाद वापसी कर रहीं सोनल चौहान अपनी कायमाबी को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. अपनी फिल्म '3जी' की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए सोनल अजमेर जाने की तैयारी में हैं.
सोनल 9 मार्च को अजमेर के लिए रवाना होंगी. हालांकि 15 मार्च को रिलीज हो रही '3जी' के प्रमोशन में वे बेहद व्यस्त हैं लेकिन उन्होंने अजमेर जाने के लिए खास समय निकाला है.
हम उम्मीद करते हैं कि सोनल की यह दुआ पूरी हो. सोनल की आखिरी फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' 2011 में आई थी.