scorecardresearch
 

कैंसर से जंग जीतकर पर्दे पर वापसी को तैयार सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर ने पिछले साल फैन्स को चिंता में डाल दिया. उनके शुभचिंतकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की और उनसे मिलने पहुंचे.

Advertisement
X
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे

Advertisement

सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर ने पिछले साल फैन्स को चिंता में डाल दिया. सोनाली अपने इलाज के ल‍िए कई महीने तक अमेरिका में रहीं. अपनी सकारात्मक ऊर्जा और जोश की मदद से उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को शिकस्त दी. आख‍िरकार सोनाली पूरी तरह ठीक होकर वापस भारत आ गईं. वह अब अपने काम पर लौट चुकी हैं और संभव है कि फैन्स जल्द ही उन्हें पर्दे पर भी देख पाएं.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा, "लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं. कई तरीकों और कई स्तरों पर आजमाई गई हूं. एक अजीब सा अहसास हो रहा है." आगे सोनाली ने लिखा- मैं काम पर लौटते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मुझे नहीं लगता है कि शब्द इस बात को बयां कर पाएंगे कि मैं काम पर लौटते हुए कितना ज्यादा अच्छा महसूस कर रही हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Being back on a set after a major sabbatical – one that has been testing in many ways on so many levels – is a surreal feeling. After all this, I sort of feel an additional sense of purpose and meaning and I'm so grateful to be back in action. I don’t think words would do justice to how beautiful it feels to be back at work...to face the camera again and portray the range of emotions required. Given that my emotions have been running high for the last couple of months, it feels good to give into the emotions that the job requires. It's just the kind of day that helps me #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime❤

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

एक्ट्रेस ने लिखा, "कैमरा को दोबारा फेस करना और जिन हाव भावों की जरूरत है उन्हें दिखाना. पिछले कुछ महीने से मेरी भावनाएं जैसे मरती सी जा रही थीं. ऐसी भावनाएं व्यक्त करना अच्छा लगता है जो कि आपके काम को चाहिए. यह वैसा दिन है जो मेरी मदद कर रहा है. #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime.

View this post on Instagram

YOU DID IT! Congratulations to Team @haryanahammers on winning the #ProWrestlingLeague championship🏆! I'm so SO proud, @goldiebehl! ‪Couldn’t be with you guys this year, but sending all the love from last year... and then some more! Big hug!‬

Advertisement

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

पिछले कुछ वक्त में सोनाली पढ़ने लिखने से लगातार जुड़ी रही हैं और उन्होंने एक बुक क्लब फैसिलिटी शुरू की है. जाहिर तौर पर एक्ट्रेस ने कैंसर से जंग जीतकर जिस तरह दोबारा वापसी की है इससे उन्होंने अपने फैन्स को यह मैसेज भी दिया है कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए. वर्क फ्रंट की बात करें तो फैन्स को भी अब इंतजार होगा कि सोनाली कब उन्हें पर्दे पर नजर आएंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

Advertisement
Advertisement