बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर हुआ है. इस बात की जानकारी खुद सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर दी. सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'
सोनाली बेंद्रे को कैंसर, लिखा- 'परिवार, दोस्तों का साथ, बीमारी से लडूंगी जंग'
सोनाली के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है. करण जौहर से लेकर इलियाना डिक्रूज जैसे कई बड़े सेलेब्स एक्ट्रेस के लिए दुआएं मांग रहे हैं. इसके पहले इरफान खान की रेयर बीमारी ने बॉलीवुड को हिला दिया था.
Godspeed ,love and strength to a true fighter and a solid soul!!!❤️❤️❤️ https://t.co/fvUOpD9ubW
— Karan Johar (@karanjohar) July 4, 2018
— srishti arya (@shrishtiarya) July 4, 2018
Sending you strength and love! ♥️
— Ileana D'Cruz (@Ileana_Official) July 4, 2018
#SonaliBendre I Pray God Speedy recovery @iamsonalibendre
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) July 4, 2018
सोनाली की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा है कि दुआ करता हूं जल्द सेहतमंद हो.
सोनाली के साथ हम साथ-साथ में काम कर चुकी नीलम ने लिखा, तुम एक स्ट्रांग गर्ल हो, मेरी सुपरवुन.
बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहानियां
सोनाली बेंद्रे से पहले अभिनेता इरफान को लेकर बुरी खबर सामने आई थी. उन्हें ब्रेन की बीमारी है. वो इस वक्त लंदन में इलाज करवा रहे हैं. बताते चलें कि कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं. मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोनाली के हेल्थ को लेकर चिंता जताई और उन्हें बीमारी से कामयाब जंग की शुभकामनाएं दी हैं.