अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल ने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' की टीम के लिए न्यूयॉर्क से एक भावुक वीडियो संदेश भेजा है. सोनाली, विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ इस शो के निर्णायक मंडल का हिस्सा थीं, लेकिन कैंसर का पता लगने के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा. इसके बाद हुमा कुरैशी ने उनकी जगह ली.
सोनाली इस वक्त हाई ग्रेड कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं. इसके ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को हटवाना पड़ा है. सोनाली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.
क्या कहा सोनाली ने ?
सोनाली ने वीडियो संदेश में कहा, "सभी को हाय, मैं शो में सभी बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुश हूं. मैं 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' की पूरी टीम को बहुत याद कर रही हूं. काश मैं आप सबके साथ होती. विवेक मुझे बच्चों के संदेश भेजते हैं और वे बहुत प्यारे होते हैं, जो मुझे रुला देते हैं."
सोनाली ने कहा, "मैं हुमा की दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने आखिरी पल में शो को संभाल लिया. यह मेरे लिए काफी मायने रखता है. शांतनु के लिए, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं इतने सालों बाद आपके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन इसे इस तरह खत्म करना पड़ा. मैं सभी को बहुत मिस कर रही हूं."
Today is #ReadABookDay and what better way to celebrate it than by announcing the next book for #SBC! This one is a historical fiction set in Russia called "A Gentleman in Moscow" by @amortowles. The premise sounds pretty interesting, and I can't wait to start reading it! pic.twitter.com/lVNXkzeemI
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) September 6, 2018
सोनाली ने यह भी कहा, "लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं जल्द ही वापस आऊंगी. मैं सभी फाइनलिस्ट्स से सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि कुछ हारेंगे और कोई एक जीतेगा, लेकिन हर कोई अद्भुत है और आप सभी ने इस पूरी यात्रा में बहुत कुछ सीखा है, जो भविष्य में हर किसी के लिए मददगार होगा."
बता दें कि इस शो के मेजबान शांतनु माहेश्वरी और विघ्नेश पांडे हैं. इसमें 5-12 वर्ष के बीच की उम्र के बच्चे प्रतियोगियों के रूप में शामिल हैं. शो के फिनाले का प्रसारण रविवार को होगा.