scorecardresearch
 

कैंसर के समय बाल कटने पर कैसा महसूस किया सोनाली ने, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

वे अपने लंबे बालों के साथ काफी कुछ छिपा रही थी और जब उन्हें इनसे आजाद होने का मौका मिला तो उनकी पर्सनैलिटी का एक नया कलेवर देखने को मिला.

Advertisement
X
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे

Advertisement

सोनाली बेंद्रे को पिछले साल कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद से उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था. सोनाली ने हमेशा से ही अपनी कैंसर यात्रा को अपने फैंस के बीच शेयर किया है. उन्होंने हाल ही में हार्पर बाजार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अपने बालों को खोने के बाद वे जीवन में आगे बढ़ गई थीं. सोनाली ने कहा कि 'जब मैंने अपना सर शेव किया था तो मेरे फ्रेंड्स ने उन्हें पास रखने के लिए कहा था, वो शायद मेरे अपने बालों के साथ जुड़ाव के चलते ऐसा कह रहे थे लेकिन मैं उन बालों से छुटकारा पाना चाहती थी क्योंकि वो मेरे नहीं थे. मैं उनसे दूर चले जाना चाहती थी.' उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने लंबे बालों के साथ काफी कुछ छिपा रही थी और जब उन्हें इनसे आजाद होने का मौका मिला तो उनकी पर्सनैलिटी का एक नया कलेवर देखने को मिला. सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे मैगजीन कवर शूट के लिए तैयार हो रही थीं.

Advertisement

सोनाली ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे छोटे बालों के साथ आदी होने में थोड़ा टाइम लगा लेकिन एक बार जब वे सेट हो गए तो मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंने कई महीनों से अपने बालों को ट्रिम नहीं किया था तो जब बाजार इंडिया के शूट के वक्त मिकी कॉन्ट्रेक्टर ने कहा कि मुझे अपने बालों को ट्रिम कर लेना चाहिए तो मैंने उस समय सोचा कि क्या वाकई मुझे ऐसा करना चाहिए ? मैं कुछ प्रतिक्रिया दे पाती, उससे पहले ही उन्होंने मेरे बालों को ट्रिम करना शुरु कर दिया था और मैं अपने आपको स्माइल करने से नहीं रोक पा रही थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन में इस प्रकार का मेकओवर कराऊंगी लेकिन मुझे लगता है कि जीवन शायद यही है.'

View this post on Instagram

Took me a while to get used to having little hair. But once that set in, there was no looking back (literally!) 😄 It has been months since I’ve even needed a ‘trim’. So, during the @bazaarindia shoot when @mickeycontractor said that I needed one, my first thought was, “Really??”. Before I could react, he was all set – armed with an eyebrow scissor, ready to go at it! I couldn’t stop smiling. Never thought I’d get a makeover of sorts like this, but I guess it’s #MyNewNormal. #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime

Advertisement

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

View this post on Instagram

‪Happy Holi, everyone!😊‬ ~ #Repost @goldiebehl ・・・ #HappyHoli

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

View this post on Instagram

Sunday to Sunday... there’s a lot that can happen in just 7 days! From a wedding celebration, to a required course of hospitalisation and treatment to a leisurely lunch with friends that are family... you have to let go to experience the many shades of life! #Thankful #MyNewNormal #OneDayAtATime #SwitchOnTheSunshine

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

सोनाली ने ये भी कहा था कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कब उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ हुई. सोनाली का कहना है कि कैंसर से जंग में उन्हें शारीरिक दर्द से कहीं ज्यादा मानसिक दर्द हुआ. एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा नहीं था कि मेरी पूरी कैंसर जर्नी सनसाइन से भरी थी. ये काफी दर्दभरा भी था. कीमोथैरेपी मुश्किल रही थी. लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल सर्जरी थी. डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी बॉडी में कैंसर बहुत ज्यादा फैल चुका है. इसलिए उन्हें सर्जरी करनी पड़ी. मेरी मिडरिफ में 20 इंच बड़ा निशान है. अपने शरीर पर निशान को लेकर मैं बहुत संकोची रहती हूं. सर्जरी से पहले मैं बहुत डरी हुई थी.'

Advertisement
Advertisement