सोनाली केबल फिल्म के डायरेक्टर चारुदत्त आचार्य अपनी लीड कास्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म में अली फजल और रिया चक्रबर्ती मेन रोल में हैं. चारुदत्त रिया के बारे में कहते हैं, 'मैं अपनी लीड जोड़ी का फैन बन गया हूं. रिया यंग हैं, और जब मैंने उनका ऑडिशन देखा था तभी मैं समझ गया था कि उनमें कमाल की एनर्जी है. शूटिंग शुरू करने से पहले मैंने छह हफ्ते की वर्कशॉप आयोजित की थी. वर्कशॉप के दौरान हम दिन-रात फिल्म के सीन्स की रिहर्सल करते थे. मुझे खुशी है कि वर्कशॉप के दौरान हर कलाकार ने अपना 100 फीसदी दिया. इसमें कोई दो राय नहीं कि इसमें काफी समय खर्च हुआ लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की.'
रिया इस रिहर्सल के बारे में कुछ यूं कहती हैं, 'फिल्म में कई बड़े कलाकार अपने सीन की 150 बार रिहर्सल करते थे. तो मुझे तो कम से कम 300 बार करनी थी? मुझे लगा और प्रैक्टिस करनी चाहिए. यह थका देने वाला, लेकिन मजेदार एक्सपीरियंस था. वर्कशॉप के दौरान कभी-कभी रमेश (सिप्पी) सर आ जाते थे और मस्ती दोगुनी हो जाती थी. उनके सुझाव हमारे लिए काफी काम के थे. कई बार तो हम उनका इंतजार करते थे.' सोनाली केबल में रिया और अली के अलावा अनुपम खेर, राघव जुआल, स्वानंद किरकिरे और स्मिता जयकर भी हैं. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि इस प्रैक्टिस का कितना फायदा हुआ है.