scorecardresearch
 

'खूबसूरत' का क्रेजी सॉन्‍ग 'मां का फोन अाया...' का टीजर रिलीज

फवाद खान और सोनम कपूर की फिल्‍म 'खूबसूरत' का एक और मस्‍त गाने का टीजर सामने आया है. गाने का टीजर ही युवाओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
'खूबसूरत' जोड़ी फवाद खान और सोनम कपूर
'खूबसूरत' जोड़ी फवाद खान और सोनम कपूर

फवाद खान और सोनम कपूर की फिल्‍म 'खूबसूरत' का एक और मस्‍त गाने का टीजर सामने आया है. गाने का टीजर ही युवाओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

'मां का फोन आया...' गाने में वो सभी एक्‍सप्रेशंस देखे जा सकते हैं, जब हम पार्टी कर रहे होते हैं और अचानक से मां का फोन आ जाता है. फोन देखकर जो डर, स्‍ट्रेस, टेंशन होता है, वही इस गाने में दिख रहा है. ट्रैक दूसरे गानों से बिल्‍कुल अलग है.

इस गाने को प्रिया पांचाल और मौली दवे ने अपनी आवाज दी है और ऊर्जा से भरे बोल अमिताभ वर्मा और स्‍नेहा खनवलकर ने लिखे हैं. 'खूबसूरत' 1980 में आई 'खूबसूरत' का रीमेक है. सोनम कपूर फिल्‍म में रेखा वाला किरदार निभाएंगी. उस फिल्‍म से हटकर इसमें रॉयल परिवार दिखाया गया है और सोनम एक फिजियोथेरपिस्‍ट के किरदार में नजर आएंगी. फिल्‍म में किरण खेर और रत्‍ना पाठक है और फिल्‍म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement