बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां हीरोइनों में अक्सर तकरार की खबरें सामने आती रहती हैं. कैट फाइट के किस्से आम होते हैं. जिस वजह से दो हीरोइनों में दोस्ती जल्दी नहीं होती. लेकिन आज दो हीरोइनों का मामला एकदम अलग है.
ये हैं, जैकलिन फर्नांडिस और सोनम कपूर. जब जैकलिन से सोनम और उनकी फ्रेंडशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सोनम बहुत ही अच्छी हैं, वे बहुत ही नम्र, दूसरे की परवाह करने वाली इन्सान हैं. जब भी इन दोनों अभिनेत्रियों को अपने व्यस्त शेड्य़ूल से समय मिलता है तो वे दोनों घूमने निकल जाती हैं, या कभी-कभी एक दूसरे के घर में समय बिताती हैं.
जैकलिन बताती है, जब सोनम साथ होती हैं, तब समय चुटकियों में निकल जाता है. एक दिन सोनम घर आईं और बातों-बातों में कब सुबह के चार बज गए पता ही नहीं चला. सोनम बड़ी ही हार्ड वर्किंग है और उसका फैशन सेन्स मुझे इंस्पायर्ड करता है. हम तो यही दुआ करते हैं कि इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे.