scorecardresearch
 

चर्चा में वेब सीरीज 'गंदी बात 2', जानें कौन न‍िभाएगा लीड रोल

अभिनेत्री सोनम अरोड़ा वेब सीरीज 'गंदी बात 2' के एक एपिसोड में टॉमबॉय का किरदार निभाती दिखाई देंगी. उनका कहना है कि किरदार तो चुनौतीपूर्ण था ही लेकिन शो के बोल्ड कंटेंट ने उन्हें आकर्षित किया.

Advertisement
X
'गंदी बात 2' पोस्टर
'गंदी बात 2' पोस्टर

Advertisement

Gandii Baat 2 अभिनेत्री सोनम अरोड़ा वेब सीरीज 'गंदी बात 2' के एक एपिसोड में टॉमबॉय का किरदार निभाती दिखाई देंगी. उनका कहना है कि किरदार तो चुनौतीपूर्ण था ही लेकिन शो के बोल्ड कंटेंट ने उन्हें आकर्षित किया. आल्ट बालाजी की 'गंदी बात 2' सात जनवरी से स्ट्रीमिंग होना शुरू होगा. सोनम कहा, "मैंने रूप का किरदार निभाया, जो पूर्ण रूप से टॉमबॉय है.

सोनम अरोड़ा ने बताया कि चाहे वह मेरी ड्रेस हो या मेरी बातें या फिर मेरी बॉडी लैंग्वेज. यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मुझे एक ऐसा किरदार निभाना था, जो मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग था." सोनम ने कहा, "रूप के लिए मेरे लुक तक मैं अपने किरदार के हिस्से की जटिलताओं के बारे में जानती तक नहीं थी. 'गंदी बात' जैसा शो, जो कि बोल्ड और इरोटिक कंटेंट के लिए मशहूर है, इसी पहलू ने मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित किया."

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you sooo much @sohelfidai53 🤗🤗😇🙏 #Repost @sohelfidai53 (@get_repost) ・・・ She is my beautiful talented friend #sonamarora with #JohnAbraham on the sets of #BatlaHouse in #Lucknow..she plays opp #RaviKishan #action #bollywood #film #johnabrahamfan club

A post shared by Sonam Arora (@sonam.arora18) on

View this post on Instagram

#shooting #digitaladvertisement #onset🎥🎬 #actor #model #anartist #bollywood #sonamarora #lovered❤ love this top😍😍

A post shared by Sonam Arora (@sonam.arora18) on

View this post on Instagram

Chhori ho ya chhora, ab sabka dil behlega #GandiiBaat Season 2 se. Suniye ‘Dil Behla Dun Tera’ #ALTBalajiOriginal #DilBehlaDunTera @scarlettwilsonofficial @meetbrosofficial @tiabajpai @shabinakhanofficial @florasaini @neethashetty_official @shabbir_ahmed9 @mbmusicco @mikhill007 #NitinFCP #MeetBeatz #Meetentertainment #Holyelephantproductions @aprilsachin

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji) on

सोनम ने कहा, "मैं सिर्फ यह कह सकती हूं कि रूप केवल उनके नाम जैसा है, जो कि उनके कई पहलुओं में से एक है. सीजन 1 बहुत बड़ा हिट हुआ था और मुझे आशा है कि सीजन 2 भी नई ऊंचाईयां छुएगा." इससे पहले सोनम 'सत्यमेव जयते' में भी दिखाई दे चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement