सोनम कपूर बॉलीवुड के उन गिने-चुने एक्टर्स में एक हैं, जो बेबाक तरीके से अपनी बात रखते हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी में उनसे कैटरीना-रणबीर की शादी के बारे में किसी ने पूछ लिया. बस फिर क्या था सोनम ने भी कह दिया कि इन दोनों की शादी नहीं हो पाएगी.
दरअसल, सोनम कपूर से पूछा गया था कि 2015 में क्या होने के सबसे ज्यादा चांस हैं. इसके लिए उन्हें तीन ऑप्शन दिए गए थे. पहला- सलमान खान की शादी. दूसरा-तीनों खानों का साथ आना और तीसरा- रणबीर-कैटरीना की शादी.
इस सवाल का जवाब देने से पहले सोनम दो मिनट रुकीं और बोलीं, 'Uhhh मुझे नहीं लगता कि तीनों में से एक बात भी पूरी नहीं होने वाली है.'