करीब ढाई साल के सिनेमाई कॅरियर में भले ही उन्होंने केवल दो फिल्में की हैं लेकिन सोनम कपूर बालीवुड में मची भागमभाग से चिंतित नहीं हैं.
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की 25 साल की बिटिया सोनम ने कहा कि उनकी तीसरी फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरिज’ महत्वपूर्ण फिल्म है लेकिन बाक्स आफिस पर उसके प्रदर्शन को लेकर वह चिंतित नहीं है. इस फिल्म में उनके अभिनेता इमरान खान है.
सोनम की पहली फिल्म सांवरिया (2007) और दिल्ली-6 (2009) ने बॉक्स आफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. सोनम ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं होती. मैं हर दिन की जिंदगी को उसी रूप में देखने में विश्वास रखती हूं.
फिल्मांकन समाप्त होने के बाद अभिनेत्री के रूप में काम समाप्त हो जाता है.’ सोनम ने कहा कि अपने निजी जीवन के बारे में वह अपनी पसंद से फैसला करती हैं और फिल्मों के मामले में तो दो बार ऐसा सोचती हैं.