ईथन हॉक, मोनिका बेलूसी, कार्ल लैगरफील्ड, ईवा लोंगोरिया, एवरिट लेवाइन और विन डीजल कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियां हैं जिनकी कतार में सोनम कपूर भी शामिल हो गई हैं. सोनम कपूर पहली भारतीय हैं जो इंटरनेशनल लाइफस्टाइल मैग्जीन प्रेस्टिज के हांगकांग इश्यू में आई हैं.
बॉलीवुड रॉयल्टीज न्यू सेक्सी थीम में सोनम कपूर फैशन, फिल्म और अपनी जिंदगी के बारे में बात कर रही हैं. मैग्जीन के एडिटर जॉन वाल का इस बारे में कहना है, 'सोनम कपूर ने प्रूव किया कि वो न सिर्फ किसी भी फोटोग्राफर का ख्वाब हैं बल्कि बहुत ही समझदार भी हैं.' शाबाश सोनम.
सोनम कपूर ने भले ही अपनी एक्टिंग के लिए ज्यादा तारीफें नहीं बटोरी हैं लेकिन उनके फैशन सेंस का हर कोई दीवाना है. सोनम कपूर को बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री भी माना जाता है.