scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने पूरा किया रितिक रोशन का चैलेंज

ग्रीक गॉड रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्‍म 'बैंग बैंग' की प्रमोशन में व्‍यस्‍त है और अपने साथी कलाकारों को एक चैलेंज भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

ग्रीक गॉड रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्‍म 'बैंग बैंग' की प्रमोशन में व्‍यस्‍त है और अपने साथी कलाकारों को एक चैलेंज भी दे रहे हैं. शाहरुख खान सहित कई कलाकारों को रितिक अपना चैलेंज दे चुके हैं, जिन्‍हें पूरा करके इन हीरो-हीरोइन को उसे सोशल नेटवर्किंग साइट में पोस्‍ट करना है.

Advertisement

 

 

हाल ही में उनका दिया चैलेंज 'खूबसूरत' सोनम कपूर ने स्‍वीकार किया है. उन्‍हें अपनी फिल्म 'खूबसूरत' की सफलता पर हैप्‍पी और क्रेजी स्‍माइल का कलेक्‍शन देना था. तो इसी चैलेंज को पूरा करते हुए सोनम ने ट्विटर अकाउंट में अपनी स्‍माइल वाली तस्‍वीरों का एक कोलाज पोस्‍ट किया.

 

'बैंग बैंग' 2 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में रितिक के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इससे पहले दोनों 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में नजर आए थे. 

सोनम के अलावा उन्‍होंने डब्‍बू रत्‍नानी, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा को भी चैलेंज किया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement