ग्रीक गॉड रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' की प्रमोशन में व्यस्त है और अपने साथी कलाकारों को एक चैलेंज भी दे रहे हैं. शाहरुख खान सहित कई कलाकारों को रितिक अपना चैलेंज दे चुके हैं, जिन्हें पूरा करके इन हीरो-हीरोइन को उसे सोशल नेटवर्किंग साइट में पोस्ट करना है.
This ones going to b fun!! My #bangbangdare to my friend @dabbooratnani - 100skips one go!! U have 2 days! Accepted?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 20, 2014
The 10pack #bangbangdare @iamsrk show us a pic doing ur fav ab exercise!all want 2 know which 1 it is! U hv 3 days! Qabool?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 20, 2014
हाल ही में उनका दिया चैलेंज 'खूबसूरत' सोनम कपूर ने स्वीकार किया है. उन्हें अपनी फिल्म 'खूबसूरत' की सफलता पर हैप्पी और क्रेजी स्माइल का कलेक्शन देना था. तो इसी चैलेंज को पूरा करते हुए सोनम ने ट्विटर अकाउंट में अपनी स्माइल वाली तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया.
All she hs 2 do is smile nshe cn light up ur life! Give it up 4 d khoobsoorat @sonamakapoor #bangbangdare winner!!! pic.twitter.com/N4NNtsL4bg
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 22, 2014
'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रितिक के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इससे पहले दोनों 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में नजर आए थे.
सोनम के अलावा उन्होंने डब्बू रत्नानी, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा को भी चैलेंज किया.
The only girl I cud dare this! For super @priyankachopra my #bangbangdare HANDSTAND with a push up!! Do u accept! U have 3 days!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 21, 2014