सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' आज रिलीज हो गई है. यह फिल्म नीरजा भनोट की असली कहानी पर आधारित है. लेकिन मजेदार यह देखना होगा कि 'मिस्टर एक्स', 'बॉम्बे वेलवेट', 'हमारी अधूरी कहानी', 'ब्रदर्स' और 'शानदार' जैसी फ्लॉप फिल्में देने वाले फॉक्सस्टार स्टूडियो की किस्मत इससे बदल पाएगी.
अगर 'प्रेम रतन धन पायो' को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी फिल्मों से उन्हें जबरदस्त नुक्सान उठाना पड़ा है. 'मिस्टर एक्स' को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी फिल्में ही बड़ी बजट फिल्में थीं. लेकिन सोनम कपूर की 'नीरजा' सिर्फ 21 करोड़ रु. की है.
'नीरजा' फिल्म में बहादुर लड़की की कहानी है, जो दर्शकों को जोड़ने के लिए काफी है. वैसे पिछले साल फॉक्स स्टार को घाटे से उबारने का काम सोनम कपूर ने ही किया था. इस बार भी नीरजा में सोनम कपूर ही हैं. फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिल रही है और अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर लेती है तो सोनम कपूर फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए लकी मस्कट सिद्ध हो सकती हैं.