scorecardresearch
 

पति आनंद आहूजा के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे पहुंचीं. पति-पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
आनंद आहूजा
आनंद आहूजा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे पहुंचीं. पति-पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तस्वीरें शेयर की हैं. सोनम द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह सिर पर दुपट्टा रखे हुए हैं और आनंद ने भी अपना सिर रूमाल से ढंका हुआ है. जोड़ा बहुत सुंदर लंग रहा है और इस तस्वीर को 4 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

आनंद आहूजा ने भी एक तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है. यह एक सेल्फी पिक्चर है जिसे सोनम ने क्लिक किया है. तस्वीर में एक तीसरा शख्स भी दोनों के साथ दिख रहा है और तीनों हंसते दिख रहे हैं. आनंद ने तस्वीर को कोई कैप्शन तो नहीं दिया है लेकिन इस जगह पर बैट्री फुल का इमोजी जरूर बनाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

ੴ, ਇੱਕ ਓਅੰਕਾਰ

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

बता दें कि सोनम और आनंद की शादी मई 2018 में हुई थी. दोनों की शादी साल की सबसे चर्चित और आलीशान शादियों में से एक थी. दोनों की शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम दिग्गज सितारे शरीक हुए थे. आनंद और सोनम पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे और लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.

View this post on Instagram

🔋

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर हाल ही में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में काम करती नजर आई थीं. फिल्म में राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला ने भी अहम किरदार निभाए हैं. सोनम की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही अभिषेक शर्मा की फिल्म द जोया फैक्टर में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में होंगे.

View this post on Instagram

Jab tak you don’t #SetLoveFree, love story mein feel kaise aayegi? Only two days to go for #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga. Book your tickets now using the Link in Bio. @anilskapoor @rajkummar_rao @iamjuhichawla @shellychopradhar @gazaldhaliwal @vinodchoprafilms @foxstarhindi

Advertisement

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

Advertisement
Advertisement