scorecardresearch
 

Video: पहली बार इनके बिना Cannes गईं सोनम, बोलीं- नर्वस हूं

कान्स में दीपिका पादुकोण, कंगना और ऐश्वर्या राय के अपीयरेंस के बाद फैशन दीवा सोनम कपूर 14 और 15 मई को रेड कॉर्पेट पर वॉक करेंगी. सोनम 7 बार कान्स के रेडकार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

कान्स में दीपिका पादुकोण, कंगना और ऐश्वर्या राय के अपीयरेंस के बाद फैशन दीवा सोनम कपूर 14 और 15 मई को रेड कॉर्पेट पर वॉक करेंगी. सोनम 7 बार कान्स के रेडकार्पेट पर जलवे बिखेर चुकी हैं. लेकिन पहली बार एक्ट्रेस अपने अपीयरेंस को लेकर काफी नर्वस हैं.

And she is off to #cannes2018 #sonamkapoorahuja #sonamkapoor #cannesfilmfestival #lorealparisindia #fashion #sonamatcannes

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

सोनम के फैन पेज से एक वीड‍ियो शेयर किया गया है. इस वीड‍ियो में सोनम बोल रही हैं कि मैं अपनी बहन रिया कपूर के बिना पहली बार कान्स जा रही हूं. मिस‍िंग यू रिया, मैं बहुत नर्वस महसूस कर रही हूं. सोनम ने वीड‍ियो में रिया कपूर के पहली बार नहीं आने की वजह भी बताई है. एक्ट्रेस ने बताया कि मेरी बहन अपकम‍िंग इवेंट वीरे दी वेड‍िंग की रिलीज को लेकर काफी बिजी है. इसल‍िए वो नहीं आ सकी है.

Advertisement

Cannes में अपीयरेंस देने निकलीं सोनम कपूर, देखें एयरपोर्ट लुक

बता दें 8 मई को आनंद अहूजा के साथ सात फेरे लेने के बाद सोनम कान्स में अपीयरेंस देने के लिए रवाना हो चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि कपल ऐश्वर्या - अभ‍िषेक की तरह शादी के बाद साथ में कान्स में अपीयरेंस देगा. लेकिन सोनम अकेले ही रेड कार्पेट के लिए रवाना हो गई हैं. उनके पत‍ि आनंद अहूजा इन दिनों दिल्ली में हैं. खबरों की मानें तो आनंद जल्द अपनी ब्रांड का शोरूम दिल्ली में खोलने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement