अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वे अपने बिजी शेड्यूल के बीच में भी समय निकाल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. कभी वे कोई कविता शेयर करते हैं, कभी पुरानी तस्वीर तो कभी फनी पोस्ट्स. हाल ही में सोनम कपूर आहूजा ने सूरज की सतह की वायरल तस्वीर शेयर की. इस पर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया कमेंट किया है. लोगों को भी अमिताभ का ये कमेंट काफी मजेदार लगा है.
सोनम कपूर ने सूरज की फोटो शेयर करते हुए लिखा- साइंस और टेकनोलॉजी के जरिए उन चीजों को कितनी सरलता से देखा जा सकता है जो पृथ्वी से काफी ज्यादा दूरी पर हैं. अमिताभ बच्चन ने इसपर कमेंट करते हुए कहा- ऐसा लग रहा है कि किसी ने चिक्की का क्लोज अप लिया है. लोनावला वाली चिक्की. इसी के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी डाला. अमिताभ का ये पोस्ट ट्विटर यूजर्स को काफी भाया. किसी ने इसे स्वीट पॉपकॉर्न जैसा कहा तो किसी ने पूरी तरह से अमिताभ बच्चन के साथ इत्तेफाक रखा.
It’s amazing how much science and technology has helped us learn about objects that are light years away!https://t.co/YYdk9FLT7G
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 3, 2020
बता दें कि 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन काफी मेहनत करते हैं. चाहें फिल्में हों या फिर विज्ञापन अमिताभ बच्चन के पास कभी काम का आभाव नहीं रहता. इसके अलावा भी हमेशा से काफी कूल रहना पसंद करते आए हैं और मजाकिया स्वभाव के हैं. प्रशंसक कौन बनेगा करोड़पति में भी उनका ये रूप देखते हैं.
.. looks like 'chikki' ka close up .. Lonavala wali 'chikki' !!!🤣 https://t.co/FxYU0h4yA9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2020
ये फिल्में हैं बिग बी के पास
फिल्मों की बात करें तो उनके पास गुलाबो सिताबो, झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा वे Uyarntha Manithan फिल्म से तमिल में भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.