scorecardresearch
 

सोनम ने बहनों के साथ लंदन में एंजॉय किया बियोंसे का कॉन्सर्ट, VIDEO

सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपनी बहनों के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी बहनों रिया,अंशुला, जाह्नवी और खुशी के साथ बियोंसे और जे जी का कॉन्सर्ट देखा.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपनी बहनों के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी बहनों रिया,अंशुला, जाह्नवी और खुशी के साथ बियोंसे और जे जी का कॉन्सर्ट देखा. राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी भी उनके साथ थीं.

सोनम ने कॉन्सर्ट से वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में सोनम फ्रीकिंग आउट कहती हुईं सुनाई दे रही हैं. वहीं जाह्नवी कह रही हैं- मुझे लगता है मैं रोने वाली हूं.

बर्थडे केक देखकर कैसी हो गई सोनम की सूरत? पति आनंद ने बताया

सोनम ने इस कॉन्सर्ट के लिए अपने पति आनंद आहूजा का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- बहुत-बहुत शुक्रिया आनंद आहूजा मेरी लड़कियों के साथ बेस्ट रात के लिए. बियोंसे और जेजी बहुत अच्छे थे. सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट.

Advertisement

Sisters time together - @sonamkapoor @janhvikapoor @rheakapoor @khushi05k and @anshulakapoor at #Beyonce Live concert ______________________________ • Follow: @mysharepost 👈 #sonamkapoor #sonamakapoor #sonamkapoorfan #sonamkapoorfc #anandahuja #anilkapoor #bollywood #dubai #saudiarabia #lahore #mumbai #sonamkishaadi #sonamanand #sonamwedsanand #karanjohar #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #dhadak #race3 #sonamkapoorahuja #everydayphenomenal #janhvikapoor #janhavikapoor #jhanvikapoor #khushikapoor #janhviandkhushi #sridevi #ishaankhattar #ishaan _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost 👈

A post shared by Big Bollywood (@bigbollywoodpage) on

कुछ दिनों पहले तक अर्जुन कपूर भी अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग के लिए लंदन में थे. हालांकि अब वो भारत लौट चुके हैं.

सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल

फिल्मों की बात करें तो सोनम मुंबई लौटने के बाद 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं जाह्नवी की 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement