scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड के साथ सोनम ढूंढ रही हैं प्रॉपर्टी, क्या शादी की है तैयारी

बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ बांद्रा में प्रॉपर्टी खरीद रही हैं. क्या ये रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने की तैयारी है...

Advertisement
X
sonam kapoor and anand ahuja
sonam kapoor and anand ahuja

Advertisement

बॉलीवुड की बबली गर्ल 'सोनम कपूर' अब शायद बनने जा रही हैं किसी और की अमानत. यकीनन आप बिलकुल ठीक सुन रहे हैं. कुछ महीनों से सोनम अक्सर आनंद अहूजा के साथ नजर आ रही थीं. पर जब इन लव बर्ड्स से इनके रिलेशन के बारे में पूछा जाता तो ये दोनों इस बात से मुकर जाते. पर भला प्यार भी छुपाए छुपता है क्या ? खैर साथ नजर आने के बाद खबर आ रही है कि ये दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं.

मॉडल और बिजनेसमैन हैं आनंद अहूजा
आनंद अहूजा बड़े ही जाने माने मॅाडल और बिजनेसमैन हैं. इन दिनों सोनम और आनंद को कई बड़े इवेंटस में साथ देखा गया. यहां तक कि जब सोनम कपूर को नीरजा के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अवॉर्ड मिला तब भी आनंद उनके बगल वाली सीट पर बैठे नजर आए. इसके अलावा इस राष्ट्रपति समारोह में सोनम के पिता अनिल कपूर और मांसुनीता कपूर भी मौजूद थीं.

ऐसा भी देखा गया है की आजकल आनंद ज्यादातर अपना वक्त कपूर फैमली के साथ बिताते हैं और सोनम के कई फैमली फंक्शंस और पार्टीज में उनका आना जाना है.

Advertisement

इसके अलावा जब फिल्म नीरजा के लिए सोनम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई तब आनंद ने अपने इंस्टा पेज पर नीरजा फिल्म की फोटो लगाकर पिता अनिल, बहन रिया और भाई हर्षवर्धन को भी टैग किया. इन सबसे ये साफ जाहिर होता है कि इन लव बर्ड्स जल्द ही सगाई की खबर सुना सकता है.

दोनों ढूंढ रहे हैं प्रॉपर्टी
खबरें ये भी आ रही हैं सोनम और आनंद, दोनों बांद्रा में एक प्रॉपर्टी ढूंढ रहे हैं. ये साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं. हाल ही में मुंबई के इस पॉश एरिया में दोनों को साथ में कई बार देखा भी गया है.


Advertisement
Advertisement