scorecardresearch
 

शादी के तत्‍काल बाद सोनम कपूर ने बदल दी ये चीज

सोनम कपूर ने मंगलवार को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर ली. इसके साथ ही शादी के बाद आने वाले बदलावों को भी सोनम ने जल्‍द अपनाया. सोनम ने सोशल मीडिया पर कुछ बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम कपूर और आनंद आहूजा

Advertisement

सोनम कपूर ने मंगलवार को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर ली. इसके साथ ही शादी के बाद आने वाले बदलावों को भी सोनम ने जल्‍द अपनाया. सोनम ने सोशल मीडिया पर कुछ बदलाव किए हैं.

 सोनम ने शादी के कुछ देर बाद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नाम के पीछे पति आनंद आहूजा का सरनेम जोड़ लिया. शादी से पहले सोनम का इंस्टाग्राम हैंडल @sonamkapoor था जो अब @sonamkapoorahuja हो गया है. इसी तरह सोनम का टि्वटर अकाउंट भी बदल गया है.

शादी के बाद मंगलवार की शाम सोनम का वेड‍िंग रिसेप्‍शन रखा गया है. शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद सोनम और आनंद ने पहला केक भी काटा. इस खास मौके की खास तस्वीरें भी सामने आईं.केक को बेहद फनी अंदाज में बनाया गया है. इसमें सोनम और आनंद नजर आ रहे हैं. बता दें कि आनंद बास्केटबॉल के दीवाने हैं और केक में भी वो बास्केटबॉल ग्राउंड में बैठे नजर आ रहे हैं. साथ में शादी की पोशाक पहने सोनम कपूर भी हैं जो उन्हें घसीटते हुए बाहर ले जा रही हैं.

Advertisement

अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप

मंगलवार सुबह आनंद कारज के बाद फेरे और जयमाला की रस्म पूरी हुई. ये इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी है. डार्क बेज रंग की नेहरू कॉलर शेरवानी में आनंद आहूजा का परफेक्ट ग्रूम स्टाइल नजर आया. दुल्हन के रूप में सोनम बेहद मनमोहक लुक में नजर आईं. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पगड़ी और सरापा बांधे दिखे.

Advertisement
Advertisement