scorecardresearch
 

सोनम की शादी में नहीं छपेंगे कार्ड, ऐसे भेजा जाएगा न्योता

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो उनकी शादी में कार्ड नहीं छपेंगे और ये फैसला सोनम का ही है.

Advertisement
X
सोनम कपूर, आनंद आहूजा
सोनम कपूर, आनंद आहूजा

Advertisement

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो उनकी शादी में कार्ड नहीं छपेंगे और ये फैसला सोनम का ही है.

बॉलीवुडलाइफ की खबर के मुताबिक, सोनम और आनंद कागज के संरक्षण में विश्वास रखते हैं. उनका मानना है कि शादी के कार्ड में कागज की बहुत बर्बादी होगी. इसलिए उन्होंने अपने परिवार को वेडिंग कार्ड न छपवाने के लिए कहा है. इसकी जगह उन्होंने ई-इनवाइट तैयार करवाया है, जिसे सबको भेजा जाएगा.

अपनी शादी के बारे में क्या सोच रही हैं सोनम, हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की शादी 7-8 मई को होने वाली है. पहले खबरें थीं कि दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग जेनेवा में होगी लेकिन अब ये शादी मुंबई में ही होगी. इस सेलिब्रेशन से जुड़ी कई नई जानकारियां समाने आई हैं. खबर है कि सोनम कपूर-आनंद आहूजा की ग्रैंड वेडिंग बांद्रा स्थित हेरिटेज हवेली में होगी.

Advertisement

करीबी सूत्रों की खबर के अनुसार, पहले डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान था. लेकिन सोनम की दादी की वजह से वेन्यू में बदलाव हुआ. अब शादी उनके घर के पास होगी. उनकी दादी ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकतीं और सोनम का परिवार डेस्टिनेशन से ज्यादा दादी का इवेंट में मौजूद होना जरूरी समझता है.

सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं होंगी दीपिका, ये है वजह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम-आनंद की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित हैरिटेज हवेली में होगी. 55,000 स्क्वैयर फीट की इस प्रॉपर्टी में आलीशान और खूबसूरत पूजा का कमरा है.

एक्ट्रेस की शादी में 3 बड़े फंक्शन होंगे. जिनमें मेहंदी, संगीत और शादी शामिल हैं. ये तीनों ही इवेंट अलग-अलग जगह होंगे. खबरों की मानें तो, संगीत सेरेमनी सोनम की बेस्ट फ्रेंड संयुक्ता नायर के फाइव स्टार होटल, द लीला में होगी. फराह खान संगीत फंक्शन को कोरियोग्राफ करेंगी. अनिल कपूर, सुनीता कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे.

श्रद्धा ने शेयर की फोटो, मिलने लगीं सोनम की शादी की बधाइयां

वहीं मेहंदी का फंक्शन सोनम के 35 करोड़ के आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट, बांद्रा में होगी. यह अपार्टमेंट 7 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement