scorecardresearch
 

वैलेंटाइन डे पर सोनम कपूर ने शेयर की रोमांटिक फोटो, पति आनंद आहूजा को Kiss करती दिखीं

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वे दोनों किस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम कपूर और आनंद आहूजा

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर रहे हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और पति आनंद आहूजा की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में आनंद और सोनम एफिल टावर के नीचे खड़े एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, "जुलाई 2016 की तस्वीर. साथ में हमारी पहली पैरिस ट्रिप. हमें एफिल टावर की तस्वीर लेनी थी."

सोनम ने आगे लिखा, "I Love you my valentine. अपने इमोशन्स में इतना तेज दिमाग और सादगी भरा होने के लिए शुक्रिया. मैं कभी भी इतनी खुश नहीं हुई थी." आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था जिसके बाद साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. सोनम और आनंद की शादी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प शादियों में से एक थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Throwback to July 2016 our first trip to Paris together, we had to take a cheesy Eiffel Tower picture 😂! I love you forever my valentine. Thank you for being thoughtful and so generous with your emotions , I’ve never been happier my love. ❤️❤️❤️ @anandahuja #everydayphenomenal

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

क्योंकि ये शादी कोई सीक्रेट वेडिंग नहीं बल्कि एक ओपेन वेडिंग थी. इस शादी के दौरान स्टार्स ने जमकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया. तस्वीरें और वीडियो कई हफ्तों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए. सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी वक्त से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कोई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म नहीं दी है. उनकी पिछली फिल्म द जोया फैक्टर थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

सलमान खान कैंप में शामिल हुईं ब्राजीलियाई एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी, अक्षय संग आ चुकी हैं नजर

आदित्य-दिशा की मलंग पर भड़के सीएम, कहा- सिर्फ ड्रग प्रदेश नहीं गोवा

कब आएगी अगली फिल्म?

सोनम ने अब तक अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं. सोनम कपूर की इस किस वाली तस्वीर को लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया है. तस्वीर पर तकरीबन 2 लाख लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स में फैन्स दोनों की तारीफें कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement