scorecardresearch
 

करण से कंगना तक, सोनम के वेड‍िंग रिसेप्‍शन में जुटे ये सितारे

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से मंगलवार को सुबह शादी के बंधन में बंध गई. शाम को मुंबई होटल लीला में वेडिंग रिसेप्‍शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड सहित तमाम सेलेब्र‍िटीज ने शिरकत की.

Advertisement
X
वेडिंग रिसेप्‍शन
वेडिंग रिसेप्‍शन

Advertisement

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से मंगलवार को सुबह शादी के बंधन में बंध गई. शाम को मुंबई होटल लीला में वेडिंग रिसेप्‍शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड सहित तमाम सेलेब्र‍िटीज ने शिरकत की.

बॉलीवुड की इस ग्रैंड पार्टी में करण जौहर, कंगना रनोट, अक्षय कुमार, करीना कपूर, सैफ, रानी मुखर्जी, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, जैकी श्रॉफ, रेखा, जावेद अख्‍तर, प्रफुल्‍ल पटेल, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा, इमरान खान व अन्‍य सितारे भी पहुंचे. इस दौरान पूरा कपूर परिवार और उनके रिश्‍तेदार व मित्र एकसाथ नजर आए.

सोनम के पति आनंद आहूजा दिल्‍ली बेस्‍ड बिजनेसमैन हैं. लंबे समय से सोनम और आनंद रिलेशनशिप में थे. मंगलवार को एक भव्‍य समारोह में दोनों ने शादी की.

अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप

Advertisement

ये शादी सि‍ख रीति-रिवाजों से हुई. सोनम के आनंद कारज की तस्वीरें सामने आ गई हैं. आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्‍कुल अलग माना जाता है. यह रस्म दिन में होती है. पारंपरिक हिंदू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है. आनंद कारज में ये रस्में ज्यादा महत्व नहीं रखती हैं. सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्‍था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं. उनके लिये हर दिन पवित्र होता है.

रस्‍मों के दौरान लाल चुनर की छांव में भाई हर्षवर्द्धन और अुर्जन कपूर ने सोनम कपूर को मंडप तक पहुंचाया. शादी के सात फेरों के लिए मंडप तक भाई अपनी बहन को ले जाते हैं. सोनम कपूर का मंडप पर पहुंचने का वीड‍ियो वायरल हो गया है.

Advertisement
Advertisement