scorecardresearch
 

अलीगढ़ बच्ची की मौत के मामले पर सोनम कपूर और अशोक पंडित में हुई तीखी बहस

सोनम ने लोगों से गुहार लगाई थी कि इस मुद्दे को कुछ लोग अपने सेल्फिश एजेंडे के तहत आगे ना बढ़ाएं. इस पर अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

अलीगढ़ में 2,5 साल की बच्ची की जघन्य मौत के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर आक्रोश और दुख जाहिर किया था. अक्षय कुमार, सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन, रवीना टंडन जैसे कई सितारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी.  हालांकि सोनम कपूर के ट्वीट पर अशोक पंडित ने उनसे सवाल पूछे जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई.

सोनम ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'जो भी हुआ वो बेहद भयावह और दिल दुखाने वाला था.' सोनम ने लोगों से ये गुहार भी लगाई थी कि 'इस मुद्दे को कुछ लोग अपने सेल्फिश एजेंडे के तहत आगे ना बढ़ाएं.'

सोनम के इस ट्वीट के बाद फिल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर, अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'आपने ट्वीट कर भारत के मूल्यों पर सवाल उठाया था जब आपने आसिफा के मामले में प्लेकार्ड पर लिखा था - मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं. 8 साल की लड़की का गैंग रेप और मर्डर देवीस्थान मंदिर में हुआ. आखिर दोनों मामलों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं क्यों ?'

Advertisement

View this post on Instagram

DETAILS @gqindia

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोनम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'क्योंकि मैं हिंदू धर्म को फॉलो करती हूं और कर्मा में विश्वास करती हूं.' इसके बाद अशोक ने सोनम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि 'आखिर सोनम इन दोनों मामलों में अलग-अलग तरीके से क्यों रिएक्ट कर रही हैं?' सोनम ने अशोक को उनकी राय के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि 'वे उम्मीद करती हैं कि उनके पास सोनम को ट्रोल करने के अलावा बेहतर काम होंगे.' अशोक ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'कुछ मुद्दों को ट्रोलिंग नहीं कहा जा सकता है और वे हमेशा सेलेब्रिटीज़ और एक्टिविस्ट्स के सेलेक्टिव एक्टिविस्म पर सवाल उठाते रहेंगे.'

View this post on Instagram

Love is like the wind, you can't see it but you can feel it. Nicholas Sparks 💖

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

गौरतलब है कि 2.5 साल की बच्ची का अलीगढ़ में बुरी तरह कत्ल किया गया था. ये घटना टप्पल एरिया की है. 31 मई को ये बच्ची अपने घर से गायब हुई थी.  वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम फिल्म 'दि जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दि जोया फैक्टर नाम की ही नॉवेल पर बेस्ड है. इस फिल्म में दुलकर सलमान उनके साथ लीड रोल में होंगे.

Advertisement
Advertisement