scorecardresearch
 

सोनम कपूर को भाया आयुष्मान का साथ

एक्‍ट्रेस सोनम कपूर को प्रभावित करना आसान काम नहीं है, लेकिन ‘विकी डोनर’ से बड़े पर्दे पर आये आयुष्मान खुराना कैमरे के सामने अपने स्वाभाविक मनोभाव और अंदाज से उनको रिझाने में कामयाब रहे.

Advertisement
X

एक्‍ट्रेस सोनम कपूर को प्रभावित करना आसान काम नहीं है, लेकिन ‘विकी डोनर’ से बड़े पर्दे पर आये आयुष्मान खुराना कैमरे के सामने अपने स्वाभाविक मनोभाव और अंदाज से उनको रिझाने में कामयाब रहे.

Advertisement

सोनम राजधानी दिल्‍ली में यश राज फिल्म्स बैनर की एक फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं. अभी तक फिल्‍म का नाम तय नहीं हुआ है. फिल्‍म का निर्देशन नुपूर अस्थाना कर रही हैं और यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म है. फिल्म आर्थिक मंदी के दौरान दो प्रेमियों के जीवन पर आधारित है.

सोनम ने बताया, ‘आयुष्मान निहायत सज्जन पुरुष हैं. वह एक स्वाभाविक अभिनेता हैं. उतने ही वे व्यवहार कुशल और शिष्ट भी हैं.’ सोनम 'रांझना' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. इधर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग' रिलीज होने वाली है. इसमें वे 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह बने फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement