पिछले साल भारत में मीटू मूवमेंट ने कई स्तर पर लोगों को झकझोर दिया था. बॉलीवुड में इस मूवमेंट को काफी प्रमुखता से जगह मिली थी. इस आंदोलन के बाद से कई जगहों पर जागरुकता देखने को भी मिली थी वही कई विवाद में भी सामने आए थे. अक्सर अपने बेबाक रवैये के चलते चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत और सोनम कपूर के बीच उस दौर में विवाद देखने को मिला था. कंगना ने उस दौर में डायरेक्टर विकास बहल से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की थी. इस पर रिएक्ट करते हुए सोनम ने कहा था कि कंगना को गंभीरता नहीं लिया जा सकता है हालांकि मैं उनकी ओपिनियन की रिस्पेक्ट करती हूं जिस पर कंगना ने सोनम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. सोनम ने बाद में इस मामले को खत्म करने की कोशिश करते हुए कहा था कि मीडिया ने उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया है.
इस पूरे मामले के बाद सोनम कपूर और कंगना रनौत पहली बार एक साथ एक फ्रेम में दिख रहे हैं. एयरपोर्ट पर क्लिक की गई इस तस्वीर को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर और सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने शेयर किया है. इस तस्वीर में चारों ही लोग काफी खुश लग रहे हैं.
गौरतलब है कि कंगना एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट का रुख कर रही थीं. इस इवेंट का नाम चेंज विदिन है. इस इवेंट में महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी फिलोसॉफी पर चर्चा जैसी गतिविधियां शामिल हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना फिल्म पंगा में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रही हैं. कंगना के अलावा फिल्म में जस्सी गिल, नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 24 जनवरी 2020 में रिलीज होने जा रही है.View this post on Instagram
प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं कंगना
कंगना ने हाल ही में ये भी घोषणा की थी कि वे अपना प्रोडक्शन हाउस खोल सकती हैं जहां वे छोटी फिल्मों को बैक करना चाहती हैं, साथ ही कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनना चाहती हैं. वहीं सोनम हाल ही में फिल्म दि जोया फैक्टर में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था.