शाहिद कपूर और सोनम कपूर को पेटा ने इस साल 2016 का हॉट वेजिटेरियन भारतीय बताया है.
वैसे तो दोनों पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां काफी नॉनवेज भोजन पसंद किया जाता है लेकिन इन दोनों ने नॉनवेज खाने से हमेशा के लिए दूरी बना ली है.
ट्विंकल खन्ना जल्दी करेगी फिल्मों में वापसी..
सोनम ने एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उन्होंने 4-5 साल पहले ही नॉनवेज खाना छोड़ दिया था.
वहीं शाहिद ने कहा कि उन्हें सभी जानवर बहुत पसंद हैं, इस वजह से नॉनवेज भोजन बंद करके पूरी तरह से वेजिटेरियन हो गए हैं और उन्हें बहुत खुशी है वेजिटेरियन बनकर.
एक बार फिर रहमान ऑस्कर की दौड़ में
पेटा का कहना है कि शाहिद और सोनम ने अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट. कंगना रनाउत, आर माधवन और सनी लयोनी जैसे दावेदारों को पछाड़कर ये टाइटिल जीता है. वैसे सोनम ने इसे ट्वीटर पर भी शेयर किया.
The most excited I've been to top a list! #vegansrule https://t.co/iUGCn0qutf
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 14, 2016