हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और मनीष मल्होत्रा, नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में आए थे. शो के दौरान दोनों ने कई ऐसे बातें की, जो सुर्खियां बन गईं. हाालंकि शो के दौरान ऐसी भी एक बात सामने आई, जिससे सोनम कपूर को ट्विटर पर सोनाक्षी से माफी मांगनी पड़ी.
दरअसल, नेहा ने सोनाक्षी से सोनम कपूर के बारे में उनकी राय पूछी. इस पर सोनाक्षी ने कहा- 'एक बार सोनम ने मुझे बहुत एटीट्यूड दिखाया था. मेरे ख्याल से वो जरूरी नहीं था.'
सोनम कपूर से आलिया भट्ट तक, सेलेब्स ने यूं लिया पैडमैन का चैलेंज
यह सुनने के बाद सोनम ने ट्विटर पर लिखा- 'सोना, मैं हमेशा आपके साथ सही रही हूं. याद नहीं कि मैंने कब आपको एटीट्यूड दिखाया था. अगर आपको ऐसा लगा तो मैं माफी चाहूंगी.'
Thanks @ManishMalhotra ❤️😊@sonakshisinha sona I’ve always been warm towards you , don’t remember showing you attitude! If you feel that way I’m sorry! ❤️❤️❤️ https://t.co/VyLjIbA99W
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 10, 2018
सोनम की माफी के बाद सोनाक्षी ने उन्हें रिप्लाई किया- 'सिली मत बनो सोनम. क्या हमें ऐसे शोज में जाने की आदत नहीं है, जहां हमें वो कहना पड़ता है जो हम कहना नहीं चाहते और क्या हमें इसकी भी आदत नहीं कि हमारी कही बातों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाए. इसे सीरियसी मत लो.'
Aww dont be silly @sonamakapoor! We’ve all been on these shows where we are coaxed to say things we really dont wanna!!!! And then arent we used to things being blown out of proportion? Not to be taken seriously! Big hug 😘 https://t.co/pyCFbu18si
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 10, 2018
बॉडी शेमिंग की हुईं शिकार
शो के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार उन्हें मोटापे के कारण बॉडी शेम का शिकार होना पड़ा था. रैपिड फायर राउंड में इसका खुलासा करते हुए कहा कि जब उनका वजन ज्यादा था तब रैंप वॉक के दौरान एक सेलेब्रिटी मॉडल ने उनकी बॉडी का मजाक उड़ाया. उन्होंने बताया, 'मैं रैंप पर वॉक कर रही थीं, तभी एक सेलेब्रिटी मॉडल ने मुझे गाय बुलाया. मॉडल बोलीं, ये क्या है अब गाय भी रैंप वॉक करेगी'.
सोनम का पसर्नल वीडियो लीक, बॉयफ्रेंड के साथ कर रही थीं ये बातें
इसके बाद जब नेहा धूपिया ने उस मॉडल का नाम पूछा तो सोनाक्षी कुछ नहीं बोलीं. लेकिन मनीष मल्होत्रा ने कहा, शमिता सिंघल. बताते चलें कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी बढ़ा हुआ था. उन्होंने 30 किलो वजन कम किया था.
नेहा के शो में सोनाक्षी और मनीष मल्होत्रा ने कई मजेदार जानकारियां शेयर कीं. जब सोनाक्षी से साल 2018 की ब्रेकअप जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का नाम लेकर सबको चौंका दिया. जब उनसे पूछा गया कि कौन से कपल ऐसे हैं जो अपने रिश्ते को प्राइवेट रखते हैं तो उन्होंने रणवीर और दीपिका का नाम लिया.