scorecardresearch
 

किसलिए सोनम कपूर ने बॉयफ्रेंड के रोमांटिक होने पर उठाया सवाल?

सोनम कपूर की ग्रैंड वेडिंग से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आनंद सोनम को एक नायाब गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम कपूर और आनंद आहूजा

Advertisement

सोनम कपूर की उनकी बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों 7-8 मई को शादी कर सकते हैं. एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिनमें इनकी केमिस्ट्री के कुछ नजराने देखने को मिल रहे हैं.

वीडियो में आनंद आहूजा अपनी गर्लफ्रेंड सोनम को एक नायाब गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. लेकिन सोनम कपूर बॉयफ्रेंड के इस तोहफे से खुश नहीं हैं. लगता है जैसे उन्हें ये गिफ्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया है. आखिर शादी के चंद दिनों पहले आनंद ने सोनम को ऐसा क्या गिफ्ट दिया जो एक्ट्रेस नाराज हो गई हैं, चलिए जानते हैं.

मुंबई में इस जगह होगी सोनम कपूर की शादी, ऐसी हो रही तैयारियां

दरअसल, सोनम कपूर को उनके बॉयफ्रेंड ने एक शू पेयर गिफ्ट किया है. वीडियो में ऐसा लग रहा है दोनों वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे हैं. आनंद सोनम कपूर को जूते की खासियत बता रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में बॉयफ्रेंड के गिफ्ट को देखकर सोनम कहती हैं, ये क्या है आनंद? जिसके बाद आनंद कहते हैं, तुम्हारे लिए गिफ्ट है. फिर सोनम कहती हैं, क्या ये तुम्हारे रोमांटिक होने का तरीका है, मुझे जूते दिलवाकर? फिर आनंद कहते हैं, ये बहुत ही अमेजिंग है. फिर सोनम थोड़ा नाराज होकर कहती हैं, हां, अमेजिंग है. मैं सहमत हूं.

You know he is the right guy when he buys you some great shoes. TING! ❤ #sonamkapoor #anandahuja #love

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

सोनम कपूर और जया बच्चन ने वेडिंग रिसेप्शन में किया डांस, VIDEO

सोनम-आनंद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को दोनों की क्यूट सी केमिस्ट्री बेहद पंसद आ रही है.

सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं होंगी दीपिका, ये है वजह

बता दें, आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड कई फैशन ब्रांड्स के मालिक हैं जिनमें ‘Bhane’ क्लोदिंग ब्रांड का नाम शुमार है. आनंद अहूजा भारत के पहले शू स्टोर 'वेज-नॉज वेज' के फाउंडर भी हैं. वे दिल्ली बेस्ड फैशन और लाइफस्टाइल एंटरप्नयोर हैं.

Advertisement
Advertisement