लंदन में कैब ड्राइवर की हरकत से डरीं सोनम कपूर, कहा- बुरी तरह हिल गई हूं
लगता है कि सोनम कपूर के लिए आजकल समय अच्छा नहीं चल रहा है. सोनम कपूर इन दिनों ट्रेवल कर रही हैं और उनके साथ एक के बाद बुरी घटना हो रही है. कुछ समय पहले सोनम का लगेज ट्रेवल करते हुए गुम हो गया था और अब उनके साथ लंदन में कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बुरी तरह हिल गई हैं.
Shershaah first look: बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का तोहफा, शेरशाह का फर्स्ट लुक आउट
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए 16 जनवरी का दिन बेहद खास है. बात सिर्फ उनके बर्थडे की नहीं है, बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म शेरशाह का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है. जांबाज आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के फौजी लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी मैन से कम नहीं लग रहे हैं.
Love Aaj Kal First look poster: दिखी सारा-कार्तिक की रोमांटिक केमिस्ट्री, इस दिन आएगा ट्रेलर
इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म में इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलेगी. पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.
कानूनी पचड़े में फंसे विंदू दारा सिंह के भाई, जालसाजी-धोखाधड़ी का केस दर्ज
एक्टर विंदू दारा सिंह के कजिन भाई और दिवंगत रेसलर दारा सिंह के भतीजे शाद रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शाद के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है. शाद पर आरोप है कि उन्होंने कफ परेड स्थित अपने रेस्टोरेंट Bayroute के लिए विदेशी शराब का लाइसेंस पाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. साउथ मुंबई की MRA (माता रमाबाई अंबेडकर) मार्ग पुलिस थाने में शाद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी का करीम लाला से कनेक्शन, कहानी का खुलासा
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) से आलिया भट्ट का पहला लुक सामने आ चुका है और लोग आलिया के दीवाने हुए जा रहे हैं. ये पहली बार है कि आलिया, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में काम कर रही हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें कई कोठों की मालकिन रही गंगूबाई के जीवन को दिखाया जाएगा. ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है.
Devi First Look: काजोल की शार्ट फिल्म का पहला लुक आया सामने
बॉलीवुड में हमेशा ही कुछ ना कुछ नया ताजा सुनने को मिल जाता है. एक्टर्स अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान करते रहते हैं और अब एक्ट्रेस काजोल की शार्ट फिल्म का लुक भी सामने आ गया है. काजोल शार्ट फिल्म्स की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं और उनकी पहली फिल्म देवी का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.