VIDEO: ऐसे हुई सोनम की चूड़ा सेरेमनी, जाह्नवी के सिर पर छनकाईं कलीरे
सोनम कपूर की संगीत और मेहंदी सेरेमनी सोमवार को हुई. उसी दौरान उन्हें चूड़ा भी पहनाया गया. चूड़ा सेरेमनी के वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
सोनम कपूर की संगीत और मेहंदी सेरेमनी सोमवार को हुई. उसी दौरान उन्हें चूड़ा भी पहनाया गया. चूड़ा सेरेमनी के वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बाद में सोनम ने कलीरें जाह्नवी कपूर के ऊपर भी गिराने की कोशिश की. कहा जाता है कि होने वाली दुल्हन के कलीरें जिस लड़की पर गिरते हैं, उसकी शादी जल्दी होती है.
पूरे सेरेमनी में सबने बहुत एंजॉय किया. संगीत और मेहंदी के फंक्शन में बॉलीवुड से करण जौहर, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, करिश्मा कपूर, स्वरा भास्कर, जैकलीन फर्नांडिस पहुंचे थे. पार्टी के अंदर की भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि संगीत और मेहंदी का फंक्शन मुंबई के सनटेक BKC में था. 8 मई को सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी सोनम की आंटी कविता सिंह के बंगले पर सुबह 11 से 12.30 बजे तक होगी. शाम को करीबियों और दोस्तों के लिए पार्टी दी जाएगी.