लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा अपने नए स्किल्स पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए थे. किसी में वो घर पर रहकर फिट रहने के तरीके बता रही थीं तो किसी में झाड़ू लगाती नजर आ रही थीं. किसी में किचन में डिशेज धोती नजर आईं तो किसी में लजीज केक बनाने की कोशिश करती नजर आईं. अब ऐसा लगता है कि सोनम कपूर ने भी कटरीना कैफ वाला ट्रैक पकड़ लिया है.
सोनम ने बनाया केक
सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह किचन में केक बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. किचन में रखी हुई ढेर सारी चीजें तस्वीर में नजर आ रही हैं और सोनम स्टाइलिश लुक में बिना एप्रेन पहने ही इस केक को बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, "आज चॉकलेट वॉलनट केक बनाया. मेरे पास चॉकलेट खत्म हो गए थे और फॉर्चून गॉरमेट इंडिया ने मुझे कुछ बहुत कमाल के चॉकलेट भेजे."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
We’re not sure what it is either .... we ll let u know when we do 🤔🍴🥣 #happyworldsiblingday
तस्वीर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कुछ यूजर्स ने जहां कमेंट बॉक्स में सोनम के केक की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "केक तो कमाल का है. लेकिन हर कोई वजन कम करने की कोशिश लॉकडाउन के दौरान कम कर रहा है. तुम बढ़ाने की कोशिश कर रही हो. ये बताओ वेट कंट्रोल कैसे करोगी?"
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्सेअगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!
मालूम हो कि सोनम पिछले दिनों लंदन से भारत लौटी थीं. उन्होंने खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए खुद को कई दिनों तक क्वारनटीन में रखा.