scorecardresearch
 

कटरीना के कुकिंग ट्रैक पर सोनम कपूर, इंस्टा पर शेयर की ये तस्वीर

तस्वीर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कुछ यूजर्स ने जहां कमेंट बॉक्स में सोनम के केक की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा अपने नए स्किल्स पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए थे. किसी में वो घर पर रहकर फिट रहने के तरीके बता रही थीं तो किसी में झाड़ू लगाती नजर आ रही थीं. किसी में किचन में डिशेज धोती नजर आईं तो किसी में लजीज केक बनाने की कोशिश करती नजर आईं. अब ऐसा लगता है कि सोनम कपूर ने भी कटरीना कैफ वाला ट्रैक पकड़ लिया है.

सोनम ने बनाया केक

सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह किचन में केक बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. किचन में रखी हुई ढेर सारी चीजें तस्वीर में नजर आ रही हैं और सोनम स्टाइलिश लुक में बिना एप्रेन पहने ही इस केक को बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, "आज चॉकलेट वॉलनट केक बनाया. मेरे पास चॉकलेट खत्म हो गए थे और फॉर्चून गॉरमेट इंडिया ने मुझे कुछ बहुत कमाल के चॉकलेट भेजे."

Advertisement

View this post on Instagram

Made chocolate walnut cake today. I had run out of chocolate and @fortunegourmetindia sent me some amazing quality chocolate. Thanks so much @missdevi for organising. Love you

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

We’re not sure what it is either .... we ll let u know when we do 🤔🍴🥣 #happyworldsiblingday

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

तस्वीर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कुछ यूजर्स ने जहां कमेंट बॉक्स में सोनम के केक की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "केक तो कमाल का है. लेकिन हर कोई वजन कम करने की कोशिश लॉकडाउन के दौरान कम कर रहा है. तुम बढ़ाने की कोशिश कर रही हो. ये बताओ वेट कंट्रोल कैसे करोगी?"

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

मालूम हो कि सोनम पिछले दिनों लंदन से भारत लौटी थीं. उन्होंने खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए खुद को कई दिनों तक क्वारनटीन में रखा.

Advertisement
Advertisement