scorecardresearch
 

महंगे बैग के साथ नजर आईं सोनम कपूर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

एक्ट्रेस सोनम कपूर एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वह जो भी आउटफिट पहनती हैं फैशन ट्रेंड बन जाता है. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का फैशन आइकॉन कहा जाता है.

Advertisement
X
सोनम कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस सोनम कपूर एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वह जो भी आउटफिट पहनती हैं फैशन ट्रेंड बन जाता है. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का फैशन आइकॉन कहा जाता है. सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें उनका  शानदार लुक नजर आ रहा है. फोटो में लुक के साथ एक और चीज है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है और वह है सोनम कपूर का महंगा बैग.

सोनम कपूर हमेशा महंगे आउटफिट पहनने और कीमती फैशन एसेसरीज कैरी करने के लिए जानी जाती हैं. इन एसेसरीज को लेकर भी वह काफी सेलेक्टिव नजर आती हैं.  फोटो में सोनम ब्लू कलर के बैग (मिनी पिकनिक बॉक्स) के साथ नजर आ रही हैं. यह बैग S'uvimol ब्रांड का है. इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इस बैग का दाम 2000 डॉलर है यानी इंडियन करेंसी में  1 लाख 43 हजार 445 रुपये. सोनम कपूर ने बैग के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

Advertisement

View this post on Instagram

My Lucky Red Boots! For #TheZoyaFactor Promotions Outfit @dicekayek Bag @suvimolbkk Jewels @mahesh_notandass Beauty @artinayar Hair @alpakhimani Styling @rheakapoor Assisted by @manishamelwani @vani2790 @sanyakapoor @ria.kothari Photographs @thehouseofpixels Managed by @neeha7

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

💃🏻 Day 2 #TheZoyaFactor In @ulyana_sergeenko_moscow Bag: @ulyana_sergeenko_moscow Shoes: @prada Earrings: @thelinehq Rings: @gehnajewellers1 & @anmoljewellers Styled by :@rheakapoor Assisted by: @manishamelwani @vani2790 @sanyakapoor Hair by: @alpakhimani Makeup: @artinayar Photographs: @thehousepfpixels Managed by: @neeha7

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें सोनम कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म द जोया फैक्टर को लेकर चर्चा में है. इसमें वह दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी नॉवेल, द जोया फैक्टर पर आधारित है. इसमें सोनम एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है. इसमें अंगद बेदी और संजय कपूर भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले सोनम ने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाया था. इसमें उनके पिता अनिल कपूर और एक्टर राजकुमार राव ने भी काम किया था. हालांकि  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन सोनम के काम को पसंद किया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement