शनिवार को सोनम ने अपने हाथों में आनंद के नाम की मेहंदी लगवा ली. इस फंक्शन में उनका पूरा खानदान नजर आया. साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसका हिस्सा बनें. सेरेमनी में सोनम और आनंद साथ-साथ दिखे. सोनम ने होने वाले पति आनंद के साथ जमकर डांस किया. सोनम का डांस वीडियो वायरल हो गया है.
मेहंदी सेरेमनी में आनंद के साथ सोनम ने यूं दिया पोज, PHOTOS
Advertisement
सोनम ने मेंहदी के खास मौके पर पीच कलर का लहंगा पहना था. वहीं आनंद भी पीच कलर के आउटफिट में नजर आए. कपूर खानदान के हर सदस्य ने इवेंट को खूब एंजॉय किया. इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सोनम कपूर की मेहंदी की मेहंदी में शनाया कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और अंशुला कपूर एक ही फ्रेम में नजर आईं. तस्वीर में इन सिस्टर्स की बॉन्डिंग देखते ही बनी. अंशुला के साथ जाह्नवी-खुशी के रिश्ते अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हुए हैं. ये पिक्चर परफेक्ट सिस्टर लव सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रहा है.