अभिनेत्री सोनम कपूर को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं. इस घातक बीमारी से उबरने के बाद सोनम अपने घर पहुंचकर बेहद खुश हैं.
Discharged!!!!!! Home sweet home!!!
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 7, 2015
Happy happy birthday @AnupamPkher your the best person I know and the best teacher I've had! Lots of love.. Break a leg for your play today!
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 7, 2015
सोनम राजकोट में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी हैं.घर लौटने पर सोनम अपने रोजाना के कामों में बिजी हो गई हैं. उन्होंने शनिवार को अनुपम खेर के 60वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दी. सोनम ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन की बधाई हो अनुपम खेर. मेरे जानने वालों में आप सबसे बेहतर इंसान और सबसे अच्छे शिक्षक हैं. आपको बहुत सारा प्यार.' -इनपुट IANS से