एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदारों को निभाने की कोशिश की है, क्योंकि उन्हें एक ही तरह के किरदारों को दोहराना पसंद नहीं है. सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे हर बार अलग अलग किरदार निभाना अच्छा लगता है. अब आप मेरा 'खूबसूरत' में किरदार देखें यह मैं नहीं हूं, वह मेरा किरदार है. मुझे नहीं लगता कि रियल लाइफ में आप मुझे 'इंजन की सीटी' पर डांस करते हुए देखेंगे. इस फिल्म में मैंने झिझक छोड़कर काफी बिंदास लड़की की भूमिका निभाई है और फिल्म के गाने 'इंजन की सीटी' पर बोल्ड डांस भी किया है. लेकिन वहीं 'रांझना' फिल्म में जोया वाला किरदार इससे हट के है.
सोनम ने अपनी आने वाली फिल्मों में अपने किरदार को लेकर कहा, 'फिल्म 'डॉली की डोली' और 'प्रेम रतन धन पायो' वाले किरदार अब तक मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदारों से बेहद अलग हैं. और इस बात से मैं बेहद खुश हूं क्योंकि मुझे एक ही चीज को बार बार दोहराना पसंद नहीं है.'