डायरेक्टर शशांक घोष की सोनम कपूर और फहद खान स्टारर फिल्म खूबसूरत का पार्टी सॉन्ग ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ रिलीज हो गया है. इसे कंपोज किया है रैपर बादशाह और आस्था ने. लिरिक्स भी बादशाह के हैं और सुर भी उन्हीं के.
फिल्म खूबसूरत 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसका पहला गाना इंजन की सीटी में म्हारो मन डोले पहले ही हिट हो चुका है. इस फिल्म में सोनम कपूर एक फिजियोथेरपिस्ट का रोल कर रही हैं. वह राजस्थान की एक रियासत में एक बूढ़े महाराज का इलाज करने पहुंचती हैं. यहां महारानी का दबदबा चलता है. सोनम की हरकतें उन्हें परेशान कर देती हैं. उधर राजकुमार सोनम की बेवकूफियों से प्यार करने लगता है.
देखें अभी तो पार्टी शुरू हुई है