सोनम कपूर को इंडस्ट्री में अदाकारी के साथ उनके बेहतरीन फैशन स्टाइल के लिए जाना जाता है. हाल ही में दीवा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान स्टारडम, फेमिनिज्म और स्टार किड होने के प्रेशर पर बात की.
आलिया बेहतरीन एक्टर
सोनम ने स्टार किड होने के प्रेशर के जवाब में कहा कि मैंने शुरुआत में नहीं सोचा था कि कहां जाना है, कैसे होना है. आज जो जेनरेशन आ रही है वो बहुत स्मार्ट है. इसमें सबसे पहले मैं आलिया का नाम लेना चाहूंगी. वो स्टार किड होने के साथ बहुत ही सेंसिबल हैं. यही वजह है कि वो आज इतनी कम उम्र में सक्सेस पा सकी हैं. इसमें भी कोई शक नहीं कि अालिया बहुत टैलेंटेड हैं.
दत्त की बायोपिक में एक्ट्रेस नहीं बनी हैं सोनम, ऐसा है रोल
बिना मेकअप घूमना फैमनिज्म नहीं है...
सोनम ने फेमिनिज्म पर भी अपने राय दी. उन्होंने कहा कि जब मैं 21 साल की थी और मुझसे कोई पूछता आप फेमिनिस्ट हैं तो मैं यही कहती कि हां मैं हूं. मुझे नहीं लगता आईब्रो बढ़ाकर घूमना और बिना ब्रा के रहना कोई फेमिनिज्म है. मैं चाहूं तो वैक्सिंग करूं या फिर बिना मेकअप रहूं. ये सब मेरी अपनी च्वॉइस है. खादी के कपड़े पहनकर मैं शो ऑफ नहीं कर सकती हूं.
सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की तैयारी में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी. वहीं फिल्मी गलियारों में सोनम की शादी को लेकर चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो सोनम जल्द आनंद अाहूजा के साथ साल के अंत में शादी करेंगी.