सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था और इसके सामने आने के बाद से फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है. साउथ स्टार दुलकर सलमान की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले दुलकर ने इरफान खान स्टारर फिल्म कारवां में काम किया था.
अब दुलकर, सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन जिस बात ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा है वो दुलकर नहीं बल्कि कोई और है.
माना जा रहा है कि सोनम की 'द जोया फैक्टर' में शाहरुख खान का कैमियो हो सकता है. ऐसा क्यों? आइए बताते हैं.
असल में लेखिका अनुजा चौहान की किताब, जिसपर फिल्म 'द जोया फैक्टर' आधारित है, के पहले चैप्टर में जोया सोलंकी और उनकी बेस्ट फ्रेंड और साथी मुंबई में जिंग कोला के शूट पर हैं. इस शूट में जिस सुपरस्टार को नजर आना है, वो है शाहरुख खान. यहां तक कि किताब के पहले चैप्टर में शाहरुख खान का सीन भी लिखा है, जहां जोया सोलंकी उनकी वैनिटी वैन में उनके साथ हैं.
इस सीन में जोया को अचानक आए असाइनमेंट की वजह से 'शर्टलेस शाहरुख खान' को छोड़कर जाना पड़ता है. इन दोनों के बीच छोटी सी बातचीत होती है जब जोया को फोन कॉल आती है और शाहरुख उसे वैनिटी से बाहर निकलकर बात करने को कहते हैं, क्योंकि वैनिटी के बाहर नेटवर्क अच्छे आते हैं.
अब क्या फिल्म में ये सीन दिखाया जाएगा? क्या शाहरुख खान, सोनम कपूर को फोन उठाने के लिए अपनी वैनिटी ने बाहर निकलने को कहेंगे? ये तो 20 सितंबर को फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
बता दें कि फिल्म द जोया फैक्टर, जोया सोलंकी नाम की लड़की की कहानी है, जो भारत की लकी चार्म के नाम से फेमस हो जाती है. ये किताब लेखिका अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर आधारित है. ये अनुजा की पहली किताब थी, जिसमें उन्होंने एक एडवर्टिसमेन्ट कंपनी में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को लिखा है. अनुजा ने पेप्सी के कैंपेन में काम किया था, जिसका प्रचार एक समय पर शाहरुख खान कर रहे थे.