देश-विदेश में 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे पूरे जोश के साथ मनाया गया. इस मौके पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू और बिपाशा बसु ने ऐसे ही डरावने एनकाउंटर्स को साझा किया था. हालांकि सोनम कपूर ने इस मौके पर एक देसी ट्विस्ट डाला है. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनम अनारकली के लुक में नजर आ रही हैं. सोनम के साथ ही उनके पति आनंद आहुजा भी ट्रेडेशनल लुक में देखे जा सकते हैं.
हालांकि सोनम कपूर के इस पहनावे में एक ट्विस्ट है. वे पारंपरिक पहनावे के साथ ही गले में बेहद भारी-भरकम बेड़ियों के साथ नजर आ रही हैं. सोनम कपूर का ये लुक वायरल हो रहा है. सोनम ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा - प्यार किया तो डरना क्या?
View this post on Instagram
Pyaar kiya to darna kya ? @anandahuja #bhaanexhalloween @bhaane #salimanarkali
बता दें कि सोनम कुछ समय पहले फिल्म जोया फैक्टर में नजर आईं थी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ये फिल्म अनुजा चौहान की किताब पर बेस्ड है जो कि इसी नाम पर आधारित है.द जोया फैक्टर, जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की स्टोरी है, जो खुद को अनलकी मानती हैं, लेकिन उसके पिता उसे क्रिकेट के लिए लकी मानते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. इससे पहले उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को भी दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. सोनम ने इस फिल्म में पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म के साथ ही उन्होंने राजकुमार राव के साथ भी पहली बार काम किया था.