अभिनेत्री सोनम कपूर नासिक में 'डॉली की डोली' फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ से बुरी तरह घिरने के बाद एकदम असहज स्थिति में पहुंच गईं. इस दौरान सोनम कपूर का फी डर गईं.
दरअसल, सोनम कपूर गुडी पड़वा के मौके पर अपनी आने वाली फ़िल्म 'डॉली की डोली' की शूटिंग के लिए नासिक पहुंची थीं. उनके फैन्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं था. सोनम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग लोकेशन पर पहुंच गए.
फिल्म से जुड़ी पूरी टीम ने यह फैसला किया था कि शूटिंग से पहले नासिक के जीसस श्राइन जाकर आशीर्वाद लेंगे. जब यह बात फैन्स के कानों तक पहुंची, तब एकाएक भीड़ जमा हो गई. सभी लोग सोनम की एक झलक पाने को आतुर थे. हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाना चाह रहा था. आखिरकार सभी से बात करके कुछ फोटो खिंचवाने के बाद वहां भीड़ कम हुई.
सोनम कपूर कहती हैं, 'इतनी भारी भीड़ के बीच मैं बेहद डर गई थी. वे सभी हमसे मिलने आए थे. वहां के लोग काफी अच्छे हैं. उन्होंने हमारी बहुत मदद की. नासिक स्टाइल में हम सभी का स्वागत हुआ.'
बहरहाल, राहत की बात यह रही है कि इस दौरान किसी तरह का अप्रिय हादसा नहीं हुआ.