आज कल सोनम कपूर के अफेयर के चर्चे बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ बहुत दिनों से चल रहे हैं. दोनों ने साथ पहली बार रुस्तम की सक्सेस पार्टी में पब्लिक अपियरेंस दिया था. हालांकि सोनम ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया है.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहूजा 2017 के आखिरी में शादी कर लेंगे. इस बारे में जब सोनम से बात की गई तो सोनम ने कहा कि उनकी प्राइवेट लाइफ के बारे में दखल ना दिया जाए.
बता दें कुछ समय पहले दोनों लंदन में एक साथ छुट्टियां बिताने गए थे लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक इस रिलेशन के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा है. एक बार फिर सोनम आनंद के साथ दिखाई दीं. लंदन में सोनम की एक बेहद करीबी दोस्त की सगाई में वह अपनी बहन रिया कपूर के साथ पहुंची थीं. यहां उनके बॉयफ्रेंड आनंद भी दिखे. सोनम ने यहां ब्लैक ऑफ सोल्डर ड्रेस पहनी थी वहीं आनंद भी मैचिंग ब्लैक में दिखे. यहां दोनों एक दूसरे के बेहद करीब बैठे दिखे. बोल्ड ब्यूटीफुल सोनम यहां आनंद के साथ कॉजी होती दिखीं.