फैशन के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर पर पर 70 लाख पहुंच गई है. वह इसका का जश्न फॉलोअर्स के साथ एक क्वेश्चन-आंसर सेशन कर मनाएंगी.
सोनम ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'वाह! 70 लाख फॉलोअर्स! रात आठ बजे एक क्वेश्चन-आंसर सेशन के लिए तैयार हूं.'
Woohoo 7 million followers!! Ready for a massive q and a session at 8pm IST !!
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) July 29, 2015
सोनम ने 'ब्लैक' (2005) फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया.
सोनम ने अपना एक्टिंग करियर भंसाली की ही रोमांटिक फिल्म 'सांवरिया' (2007) से शुरू किया, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर थे. वह बाद में 'दिल्ली 6' (2009) में नजर आईं. सोनम की पिछली फिल्म 'खूबसूरत' थी, जिसे काफी सराहना मिली.
सोनम इस वक्त दो फिल्मों-सूरज बड़जात्या डायरेक्टेड 'प्रेम रतन धन पायो' और राम माधवानी डायरेक्टेड बायोपिक 'नीरजा भनोट' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इनपुट: IANS